Top NewsUttar Pradesh

नए साल पर सीएम योगी ने IPS अफसरों को दिया प्रमोशन का गिफ्ट, भगवान स्वरूप और अमित चंद्रा बने एडीजी

लखनऊ। उप्र कैडर के IPS अफसरों की प्रमोशन लिस्ट जारी कर दी गई है। जारी लिस्ट के अनुसार भगवान स्वरूप और अमित चंद्रा एडीजी बना दिए गए हैं।

वरिष्ठ आईपीएस आरके भारद्वाज, उपेंद्र अग्रवाल व रविंद्र गौड़ का प्रमोशन IG रैंक पर हुआ है। वरिष्ठ ips अफसर दीपक कुमार, सुभाष चंद्र दुबे व अखिलेश कुमार भी IG बने हैं।

जौनपुर एसपी अजय साहनी डीआईजी पद पर प्रमोट किए गए हैं। बरेली एसएसपी अखिलेश चौरसिया भी डीआईजी बन गए हैं।

अयोध्या एसएसपी मुनीराज जी , केशव चौधरी,अनीस अहमद अंसारी, एस चिनप्पा, दिनेश कुमार पी, बब्लू कुमार भी DIG बने। 31 IPS अफसरों को सलेक्शन ग्रेड में प्रमोशन मिला है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH