Uttar Pradesh

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से मिलेगी प्रेरणाः सीएम योगी

लखनऊ| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का उल्लेख किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर इसकी सराहना की। सीएम योगी ने लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ‘एक_पेड़_मां_के_नाम’ अभियान के उल्लेख से असंख्य लोगों को अपनी पूज्य मां के साथ मिलकर या उनकी स्मृति में उनके नाम पर पेड़ लगाने की प्रेरणा प्राप्त होगी।

सीएम की अपील- धरा को हरित बनाने के अभियान से जुड़ें

सीएम योगी ने लिखा कि पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन और पारिस्थितिकी संतुलन का आधार है। आइए, हम सभी अपनी मां और धरती मां के लिए समर्पित होकर अपनी धरा को हरित बनाने के इस अभियान से जुड़ें और सृष्टि-कल्याण के पुनीत कार्य में सहभागी बनें।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH