लखनऊ। उत्तर प्रदेश एक दिन में सबसे अधिक कोविड वैक्सीन लगाने वाला देश में पहला राज्य बन गया है।ये जानकारी प्रदेश सरकार ने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी है।
ACS, सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि कोविड वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाने की कार्यवाही की जा रही है, शेष स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन 22 जनवरी को लगाई जाएगी।वैक्सीन लगाने के लिए प्रत्येक सप्ताह के दो दिन गुरुवार व शुक्रवार तय किए गए हैं, जिसके क्रम में 28 जनवरी व 29 जनवरी को वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी।
यूपी में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 9,000 से कम हो गई है। प्रदेश में सर्विलांस का नया प्रयोग कर प्रत्येक परिवार तक पहुंचकर उनका हाल-चाल लेते हुए कोविड संक्रमण के लक्षण की जानकारी ली जा रही है।