लखनऊ| उत्तर प्रदेश में मफियाओं के अवैध निर्माण पर योगी का हंटर लगातार चल रहा है। अब मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी शाहिद के लखनऊ स्थित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने हजरतगंज में साहू सिनेमा के बगल में रानी सल्तनत प्लाजा की चौथी मंजिल को गिराया। प्लाजा की चौथी मंजिल पर बनी सभी 10 अवैध दुकानों को तोड़ा गया।
संयुक्त सचिव ऋतु सुहास लाव लश्कर के साथ अवैध निर्माण ध्वस्त करने सुबह ही पहुँच गईं। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान अधिशाषी अभियंता कमलजीत, अवर अभियंता भरत पांडेय, अवर अभियंता नित्यानन्द चौबे, और सहायक अभियंता भी मौजूद रहे।
मुख्तार अंसारी के करीबी के बताए जा रहे इस अवैध प्लाजा को गिराने को लेकर एक महीना पहले ही लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नोटिस दिया था।