हरदोई। हरदोई के जिला कारागार में बंद शातिर अपराधी अकील पर लखनऊ के व्यापारी के द्वारा पेशी पर जाने के दौरान फोन पर धमकी देने के मामले में जेल प्रशासन ने अपनी सफाई जारी की है।अधीक्षक ने कहा है कि आडीओ उस समय का है जब वह पेशी पर गया हुआ था।पूरे मामले की उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है साथ ही एसपी हरदोई को भी एक पत्र लिखकर मामले में आवश्यक कार्यवाही के लिए अनुरोध किया गया है।
दरअसल 5 अप्रैल को हरदोई के जिला कारागार में बंद शातिर अपराधी अकील का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें वह लखनऊ के एक व्यापारी को धमकी दे रहा था।हालांकि उस ऑडियो में हरदोई में बंद अपराधी ने यह कहा है कि वह पेशी पर आया है।और वह जेल से पेशी पर जाने के दौरान बात कर रहा है।इस मामले में पीड़ित व्यापारी ने भी लखनऊ पुलिस को इसी प्रकार का पत्र देकर कहा था कि जेल से पेशी पर आने के दौरान उसने इस प्रकार की धमकी दी है।
सोशल मीडिया पर जब यह ऑडियो वायरल हुआ उसके बाद अब हरदोई के जेल अधीक्षक बृजेंद्र कुमार सिंह यादव ने पूरे मामले में सफाई देते हुए बताया कि जिस दौरान यह ऑडियो है उसमें साफ कहा गया है और व्यापारी द्वारा भी स्पष्ट किया गया है कि पेशी के दौरान उसने इस प्रकार की धमकी दी है।कहाकि कथित ऑडियो के पूरे मामले की जांच और अन्य तमाम जानकारियां उच्च अधिकारियों को दे दी गई हैं।जेल अधीक्षक का कहना है कि वह पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर गया था ऐसे में एसपी हरदोई को भी एक पत्र लिखकर मामले में आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है।