कोलकाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। पुरुलिया में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं, बंगाल हमेशा से ही परिवर्तन की धरती रही है।
बंगाल ने देश को राष्ट्रगान भी दिया और वंदे मातरम भी दिया। उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल के लोगों की पीड़ा अधिक दिन तक नहीं रहेगी, टीएमसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। 2 मई के बाद टीएमसी सरकार की विदाई निश्चित है।
यूपी सीएम योगी ने कहा कि दो मई के बाद टीएमसी के गुंडों को चुन-चुनकर सजा दिलाई जाएगी। बंगाल में अब अराजकता का वक्त खत्म हो रहा है और बीजेपी की सरकार आते ही अराजकता को रफा-दफा कर दिया जाएगा। योगी बोले कि लोकसभा चुनाव में मेरा हेलिकॉप्टर यहां नहीं उतर पाया था, लेकिन आज मैं फिर यहां पर आ गया हूं।