Top NewsUttar Pradeshलखनऊ

कोविड वैक्सीन की दो डोज़ ले चुके जिलाधिकारी उन्नाव कोरोना पॉजिटिव, हुए होम क्वारंटीन

उन्नाव। प्रदेश में शुक्रवार को उन्नाव के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार कोरोना की दो डोज़ लेने के बाद भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। 5 फरवरी को रवींद्र कुमार ने जिले के सभी आलाधिकारियों के साथ वैक्सीन की पहली डोज़ ली थी। इसके बाद उन्होंने पांच मार्च को कोरोना की दूसरी डोज़ ली थी। फिलहाल डीएम रवींद्र कुमार सीडीओ को चार्ज देकर होम क्वारंटीन हो गए हैं।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर बखूबी देखने को मिल रही है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 2 हजार 967 नए मामले दर्ज हुए वहीं, 16 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हो गई।

राज्य के कुल आंकड़ों की अगर बात की जाये तो उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 6 लाख 22 हजार 736 हो गई है। वहीं, इस महामारी की चपेट में आकर 8 हजार 836 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनभ में बीते 24 घंटों में 940 नए मामले दर्ज हुए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH