Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी का आदेश- निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल में करें तब्दील

लखनऊ। यूपी में बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्टिव हो गए हैं। सीएम योगी ने 5-कालिदास मार्ग, लखनऊ में कोविड-19 के सम्बन्ध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर रणनीति को लेकर अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी ने निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल में तब्दील करने की आदेश दिए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि RT-PCR लैब की क्षमता का विस्तार करते हुए लैब्स में डेढ़ लाख टेस्ट प्रतिदिन होने चाहिए। मरीजों की जांच के लिए ट्रूनेट मशीन का भी इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाए। गांवों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग की व्यवस्था को उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि सभी बस स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। बस स्टेशनों पर कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएं। लखनऊ के हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और मेयो मेडिकल सेंटर में कोविड बेड बढ़ाए जाएं। इसी तरह अन्य निजी मेडिकल कॉलेजों में भी कोविड बेड्स स्थापित करने की व्यवस्था की जाए। कैंसर अस्पताल को भी डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में परिवर्तित करें। नवरात्र और रमजान को लेकर प्रदेश भर में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रदेशभर के सभी धर्म स्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित हो।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH