लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-11 के साथ बैठक की। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं और जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता हर हाल में बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है।ऑक्सीजन की मांग और आपूर्ति के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए मॉनिटरिंग की जा रही है। जो लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं उन्हें भी जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जाए।
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आमजन को बिस्तर की उपलब्धता की समुचित जानकारी उपलब्ध कराई जाए और प्रदेश में ऐसे सभी अस्पताल जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है, वहां रिक्त बेड का विवरण हर दिन दो बार सार्वजनिक किया जाए।
शनिवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 प्रबंधन टीम को हिदायत दी कि कोविड-19 अस्पतालों में बेड का विवरण जिले के एकीकृत नियंत्रण और कमान केंद्र के पोर्टल पर भी अपलोड कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बेड का आवंटन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाना चाहिए, सभी जिलों के प्रशासन इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करें और स्वास्थ्य मंत्री व चिकित्सा शिक्षा मंत्री प्रदेश के सभी जिलों में इस स्थिति की आज विस्तृत समीक्षा करें।