City NewsRegional

पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन स्तर कम होने से महिला सिपाही की मौत

बलिया। पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान एक महिला सिपाही की ऑक्सीजन स्तर की कमी होने के कारण मौत हो गई है। मृतक महिला सिपाही का नाम कमला सिंह यादव है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि वो कोरोना पॉजिटिव थीं या नहीं।

50 साल की कमला सिंह यादव को उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बांसडीह पुलिस स्टेशन के हुसैनाबाद क्षेत्र में तैनात किया गया था।

एएसपी संजय यादव ने कहा कि उन्होंने सोमवार को ड्यूटी पर रहते हुए सांस लेने में कठिनाई होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें उपचार के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया था। उसके बाद पीड़िता को बिहार के पड़ोसी राज्य बक्सर जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH