City NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

शादी के 7 दिन पहले हुए शिक्षिका की मौत, पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान हुईं थीं कोरोना संक्रमित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली शि‍क्षक स्‍वाति गुप्‍ता की शादी से सात दि‍न पहले मौत हो गई। स्वाति पंचायत चुनावों के लिए ड्यूटी के दौरान कोरोना कोरोना संक्रमित हो गई थीं। उनका मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जिस घर में शहनाइयां बजने की तैयारी हो रही थी वहां से अब बेटी की अर्थी उठी।

बताया जा रहा है कि स्वाति गुप्ता ने जिला निर्वाचन अधिकारी को एक आवेदन भी भेजा था, जिसमें चुनाव ड्यूटी से छूट देने का अनुरोध किया गया था, लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं मिली।

जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर की रहने वाली स्वाति गुप्ता बुलंदशहर में तैनात थीं। वह बुलंदशहर में पंचायत चुनावों के लिए प्रशिक्षण ले रही थीं। इसी दौरान वह कोरोना की चपेट में आ गईं। 14 अप्रैल को मतदान से एक दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद इलाज के लिए उन्‍हें मेरठ के एक अस्पताल ले जाया गया। स्‍वात‍ि की तबीयत लगातार ब‍िगड़ती जा रही थी। 23 अप्रैल को उसने अंतिम सांस ली।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH