NationalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

यूपी सरकार का फैसला, पत्रकारों और उनके परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर फ्री में लगेगी कोरोना वैक्सीन

लखनऊ। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य में कोरोना की स्थिति पर टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक करते हुए पत्रकारों के लिए बड़ा एलान किया।

सीएम योगी ने कहा कि यूपी की योगी सरकार ने पत्रकारों और उनके परिजनों परात्मिक्ता के आधार पर फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। सरकार का कहना है कि यूपी में पत्रकार और उनके परिवार के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगेगी.पत्रकारों के लिए अलग वैक्सिनेशन सेंटर बनाए जाएंगे. इसके अलावा मीडिया दफ्तरों में भी पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन लगेगी।

इससे पहले उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से बढ़ते मामले देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को दो दिन और बढ़ा दिया गया है। यानी मंगलवार सुबह सात बजे तक रहने वाला लॉकडाउन अब गुरुवार सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है। 6 मई सुबह 7 बजे तक लागू लॉकडाउन रहेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH