लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डायल 112 के कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर किसी ने मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है। सीएम योगी को धमकी भरा मैसेज देखते ही पुलिस अफसरों के होश उड़ गए। तुरंत मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी गई। कंट्रोल रूम के ऑपरेशन कमांडर अंजुल कुमार की तरफ से सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस संदिग्ध मोबाइल नंबर की तलाश में जुट गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 29 अप्रैल की रात करीब 8 बजे डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी। मैसेज में सीएम योगी को 5 दिन में जान से मारने की बात कही गई थी। धमकी देने वाले ने कहा कि 4 दिन के अंदर मेरा जो कुछ भी कर सकते हो कर लो।
मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई जिसके बाद मैसेज भेजने वाले की तलाश शुरू हुई। फिलहाल अभी तक मैसेज भेजने वाले का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।