लखनऊ। यूपी में शराब पीना एक बार फिर महंगा हो गया है। सरकार ने शराब पर कोरोना सेक्स लगाने का फैसला किया है। यूपी सरकार के इस फैसले के बाद यूपी में शराब 10 रुपये से लेकर 40 रुपये तक मंहगी हो गई है।
राज्य के वित्त अधिकारियों के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर से वीकेंड लॉकडाउन और लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में विभाग को राजस्व का घाटा हो रहा है। इसे पूरा करने के लिए आबकारी नीति 2021-22 में संशोधन किया गया है। इसे संशोधित करके सेस बढ़ाया गया है। इसके कारण अब शराब 10 रुपये से लेकर 40 रुपये तक मंहगी हो गई है।
कोविड सेस लगने के बाद शराब की कीमतें 10-40 रुपये तक बढ़ गई है। आबकारी नीति 2021-22 में संशोधन करते हुए शासन ने रेगुलर कैटेगरी की शराब पर 10 रुपये प्रति 90 एमएल पर विशेष अतिरिक्त प्रतिफल शुल्क लगा दिया है। इसी तरह प्रीमियम कैटेगरी की शराब पर भी प्रति 90 एमएल पर 10 रुपये, सुपर प्रीमियर पर प्रति 90 एमएल पर 20 रुपये, स्कॉच पर प्रति 90 एमएल पर 30 रुपये और इंपोर्टेड शराब पर भी प्रति 90 एमएल 40 रुपये अतिरिक्त प्रतिफल शुल्क लगाया गया है।