Top NewsUttar Pradesh

एटा जिले के एसपी क्राइम की कोरोना से मौत, भाई की भी कोरोना से हो चुकी है मौत

लखनऊ। एटा के एसपी क्राइम राहुल कुमार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। इससे पहले मंगलवार को बरेली के एसडीएम डॉ. प्रशांत चौधरी का भी कोरोना से निधन हो गया था।

खबरों के मुताबिक, एसपी क्राइम राहुल कुमार पंचायत चुनाव के दौरान संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में थे। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था। बुधवार की सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें जिला अस्तपाल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कुछ दिन पहले इनके भाई की भी कोरोना से मौत हो गई थी।

उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। पॉजिटिव होने के बाद घर से पूरा पंचायत चुनाव का काम देख रहे थे। वह काफी जुझारु अधिकारी थे। वह एटा में पिछले करीब एक साल से एसपी क्राइम के पद पर ही तैनात थे।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH