Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने किया मुरादाबाद के मनोहरपुर गांव का दौरा, पूछा- दवाई मिल रही है न

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मुरादाबाद का दौरा किया। सीएम का हेलीकॉप्टर मुरादाबाद के सर्किट हाउस में 11:44 बजे लैंड किया। इसके बाद वो सीधे कोविड कंट्रोल सेंटर पहुंचे। सीएम योगी ने यहां कलेक्ट्रेट सभागार में स्थिति कोविड-19 कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण को लेकर आने वाली सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

कोविड कमांड सेंटर का दौरा करने के बाद सीएम योगी अधिकारियों के साथ मुरादाबाद जिले के मनोहरपुर गांव पहुंच गए। यहां उन्होंने कोरोना संक्रमित ग्रामीण से उसका हाल जाना। दरअसल सीएम के अचानक गांव पहुँचने पर लोग भौचक्के रह गए।

गांव के रास्ते भर चलते-चलते और लोगों के घरों के सामने खड़े होकर सीएम योगी ने स्थानीय लोगों से वार्ता की। लोगों से उनका हाल चाल जाना। सीएम ने लोगों से पूछा दवाई वगैरह मिली क्या? क्या आप लोग कोरोना से बचाव का उपाय कर रहे हो? इस दौरान सीएम योगी अधिकारियों को लगातार निर्देश भी देते दिखे।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH