City NewsNationalTop NewsUttar Pradesh

चित्रकूट जेल में गैंगस्टर अंशुल ने मुकीम काला और मिराजुद्दीन को गोली से उड़ाया, एनकाउंटर में खुद भी ढेर

चित्रकूट| चित्रकूट जेल में शुक्रवार को सीतापुर के शार्प शूटर अंशुल दीक्षित ने मुकीम काला और मिराजुद्दीन नाम के अपराधियों की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में पुलिस ने मुठभेड़ में अंशुल को भी मार गिराया। बताया जा रहा है कि वर्चस्व की लड़ाई में अंशुल ने इस वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई।

अंशुल ने फायरिंग कर मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला को मार डाला। मुकीम काला पश्चिम उत्तर प्रदेश का बड़ा बदमाश था। इसके बाद भारी पुलिस बल ने जेल के अंदर ही अंशुल दीक्षित का एनकाउंटर कर दिया। बताया जा रहा है पुलिसकर्मियों ने अंशुल से सरेंडर करने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस की गोली से वो भी मारा गया।

उधर, खबर मिलते ही आईजी, कमिश्नर, डीएम, एसपी समेत सारे आला अफसर जेल पहुंच गए। घंटेभर के अंदर जेल के अंदर कई थानों की फोर्स भी मोर्चा लेने पहुंच गई। इससे पहले प्रदेश के अम्बेडकरनगर में भी गुरुवार जेल के अंदर कैदियों के बीच भिड़ंत हो गई थी और इसमें कई कैदी घायल हुए थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH