लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्लैक फंगस से निपटने के लिए संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की 12 सदस्यीय म्यूकोर्मियोकोस प्रबंधन टीम का गठन किया है। बता दें कि यूपी में ब्लैक फंगस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं जिसने सरकार को चिंता में डाल दिया है।
उत्तर प्रदेश में ‘ब्लैक फंगस’ के मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बचाव एवं उपचार की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
शनिवार को जारी एक सरकारी बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड संक्रमण के मुक्त हो जाने के बाद कुछ लोगों में ‘ब्लैक फंगस’ की बीमारी के मामले प्रकाश में आए हैं, इसे ध्यान में रखते हुए इस संक्रमण के समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि ‘ब्लैक फंगस’ के कारणों, बचाव के उपायों तथा उपचार के सम्बन्ध में परामर्श जारी कर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।