Top NewsUttar Pradesh

नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ का बांदा और चित्रकूट दौरा आज, कोरोना वैक्सीन के तृतीय चरण अभियान का करेंगे शुभारम्भ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री एवं प्रभारी मंत्री चित्रकूट, नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ दिनांक 17.05.2021 को बांदा और चित्रकूट जनपद के भ्रमण पर रहेंगे। वह बांदा में कोरोना वैक्सीन के तृतीय चरण अभियान का शुभारम्भ करेंगे।

मंत्री ‘नन्दी’ 10ः45 बजे राजकीय हेलीकाप्टर से बांदा पुलिस लाइन पहुंचेंगे। दिन में 11.00 बजे राजकीय मेडिकल काॅलेज बांदा में 18 से 44 वर्ष की आयु तक के लोगों के लिए शुरू हो रहे कोविड वैक्सीन टीकाकरण के तृतीय चरण अभियान का शुभारम्भ करेंगे।

साथ ही आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण भी करेंगे। दोपहर 12ः45 बजे चित्रकूट पुलिस लाइन पहुंचने के बाद 12ः55 बजे कोविड हाॅस्पिटल खोह, चित्रकूट का निरीक्षण करेंगे। व्यवस्थाओं को देखने के बाद मंत्री ‘नन्दी’ चित्रकूट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH