Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी ने गोंडा में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण, कोरोना की स्थिति के बारे में ली जानकारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोंडा में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और मरीजों के लिए समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएम योगी ने कमिश्नरी सभागार, गोंडा में जनपद के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने महामारी के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

सीएम योगी ने कहा कि गोंडा ने कोविड-19 की दूसरी लहर का सफलतापूर्वक सामना किया है। पॉजिटिविटी रेट लगातार नीचे गया है, रिकवरी रेट बढ़ रहा है। जनपद में बेहतर तरीके से कोविड-19 का मुकाबला किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। आज उत्तर प्रदेश प्रतिदिन 03 लाख से अधिक टेस्ट कर रहा है। पिछले 24 घंटे में 3.26 लाख से अधिक टेस्ट हुए हैं। प्रदेश में अब तक 4.67 करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में टेस्ट की क्षमता को काफी विकसित किया गया है। प्रदेश में 02 अप्रैल, 2020 को जब पहला कोविड मरीज मिला था, तब हमारे पास टेस्ट करने की सुविधा नहीं थी। कोविड-19 की फर्स्ट वेव से पहले हमारे पास आइसोलेशन और ICU बेड्स की पर्याप्त क्षमता नहीं थी। 26 जनपद ऐसे थे, जहां एक भी वेंटिलेटर नहीं था। लेकिन भारत सरकार के सहयोग से आज हर जनपद में वेंटिलेटर, HFNC, ऑक्सीजन युक्त बेड्स उपलब्ध हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने कोविड-19 की पहली लहर में L1, L2 व L3 बेड्स पर्याप्त संख्या में बढ़ाए। दूसरी लहर में प्रदेश में 80 हजार वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन युक्त बेड्स की क्षमता का विस्तार किया गया। कोविड मरीजों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट की जो दर 17% के आस-पास पहुंच गई थी, वह आज 02% के आस-पास है। एक्टिव केसेज की संख्या घटकर सिर्फ 76 हजार रह गई है। डेली केसलोड, जो 38 हजार तक पहुंच गया था, वह पिछले 24 घंटे में लगभग 3,900 नए केसेज तक सीमित हो गया है।

सीएम ने कहा कि मैं अपने सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दूंगा, जिन्होंने विकास निधि का उपयोग अपने-अपने जनपदों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए किया।भविष्य में प्रत्येक जनपद मेडिकल ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होगा। मेरी सभी जनप्रतिनिधियों से अपील है कि वह अपने क्षेत्रों में एक-एक हॉस्पिटल को गोद ले लें। अपनी निधि का उपयोग हॉस्पिटल्स में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए करें। शासन भी इसके लिए आपको धनराशि उपलब्ध कराएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अंतर्गत वर्तमान में मई और जून माह का राशन वितरित हो रहा है। यूपी सरकार भी प्रत्येक जरूरतमंद को जून, जुलाई एवं अगस्त माह में नि:शुल्क राशन उपलब्ध कराएगी।इससे करीब 15 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। कम्युनिटी किचन के माध्यम से प्रदेश में प्रत्येक जरूरतमंद एवं कोविड मरीजों के परिजनों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। श्रमिक, रिक्शा चालक, नाई जैसे रोज कमाकर अपनी जीविका चलाने वालों के लिए भरण-पोषण भत्ते की व्यवस्था की गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH