Top NewsUttar Pradesh

जिन अभिभावकों के बच्चे छोटे हैं उन्हें टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी: सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को वैक्सीनेशन अभियान युद्धस्तर पर चलाने व वैक्सीन के जीरो वेस्टेज के लिए निर्देशित किया।

सीएम योगी ने कहा कि आशंका जताई जा रही थी कि कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश सबसे समस्याग्रस्त राज्य बन जाएगा। लेकिन इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया गया जिसके सकारात्मक परिणाम सामने हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की सदी की सबसे बड़ी महामारी में जीवन-जीविका बचाने के लिए प्रदेश सरकार का युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद, विधायक व पार्षद को अपनी निधि से CHC व PHC में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।
इसमें चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता व अन्य चिकित्सीय सुविधाएं सुनिश्चित करना शामिल है।

सीएम योगी ने कहा कि हम कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में काफी हद तक सफल हो चुके हैं। इसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासन, हेल्थ वर्कर्स, कोरोना वॉरियर्स व स्वयं सेवी संस्थाओं ने अहम भूमिका निभाई है। प्रदेश सरकार ने तय किया है कि जिन अभिभावकों के बच्चे छोटे हैं उन्हें टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH