लखनऊ। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक जनपद में प्रतिदिन पांच हजार कोविड टेस्ट किए जाएं। विशेष जांच अभियान के तहत ग्राम निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे कर लक्षणयुक्त एवं संदिग्ध लोगों को चिन्हित करें। सभी जनपद में PICU एवं NICU वार्ड की स्थापना के कार्य को युद्धस्तर पर आगे बढ़ाया जाए। पीडियाट्रिशियन, एनेस्थेटिक, टेक्नीशियन तथा पैरामेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग का कार्यक्रम भी संचालित किया जाए। सभी जनपदों में पोस्ट कोविड वार्ड संचालित किए जाएं।
उन्होंने कहा कि सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में आधारभूत सुविधाओं तथा रखरखाव को बेहतर बनाया जाए। सभी CHC, PHC तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ तथा आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक जनपद में उपलब्ध सभी वेंटीलेटर कार्यशील अवस्था में रहें। खराब वेंटिलेटर की तुरंत मरम्मत कराकर कार्यशील किया जाए। सभी जनपदों में 108 सेवा की 75% एंबुलेंस का उपयोग कोविड कार्यों में किया जाए। प्रदेश में व्यापक स्तर पर निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन को जीरो वेस्टेज के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ाया जाए।वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार ही लोगों को टीकाकरण केंद्रों पर बुलाया जाए।
सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के कम से कम एक सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लें तथा वहां पर मानक अनुरूप सभी स्वास्थ्य सेवाएं व्यवस्थित कराएं। आमजन को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए कटिबद्ध है। सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के ICCC, वैक्सीनेशन सेंटर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करें और अपना फीड-बैक अधिकारियों को उपलब्ध कराएं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, फिर भी हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा। निगरानी समितियां अधिक से अधिक गांवों का भ्रमण कर लक्षणयुक्त तथा संक्रमण संदिग्ध लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध कराएं।