NationalTop NewsUttar Pradesh

सीएम योगी की ‘थ्री टी’ नीति अन्य राज्यों के लिए बनी मिसाल, प्रदेश में तेज़ी से दम तोड़ रहा कोरोना

लखनऊ। ये सीएम योगी की थ्री टी यानि ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट नीति का ही कमाल है कि प्रदेश में कोरोना अब तेज़ी से दम तोड़ रहा है।
बीते 24 घंटे में प्रदेश में केवल 3981 संक्रमण के नए मामले आए हैं जो ये बताता है कि प्रदेश में अब जल्द कोरोना का खात्मा होने वाला है। प्रदेश सरकार कोरोना को नियंत्रित करने के लिए एग्रेसिव टेस्टिंग का सहारा ले रही है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के 3.26 लाख टेस्ट किए गए हैं। यूपी की आबादी करीब 25 करोड़ है। वहीं, महाराष्ट्र में 26000 केस, जम्मू कश्मीर में 3600 और उत्तराखंड में 3800 नए मामले सामने आए हैं। इस लिहाज से यूपी का प्रदर्शन बाकी राज्यों से काफी अच्छा है।

बता दें कि प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में बीते दिन तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,53,56,013 घरों के 17,01,24,992 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,29,28,280 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 33,47,533 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,62,75,813 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के कल 1,05,846 तथा अब तक 10,67,368 लोगों को वैक्सीन लगायी जा रही है। 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन 01 जून से सभी जनपदों में प्रारम्भ किया जायेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH