Uttar Pradesh

लक्ष्मी नारायण चौधरी का बदायूं दौरा आज, राजकीय मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का करेंगे निरीक्षण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास मंत्री  लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा कल दिनांक 25 मई, 2021 को जनपद बदायूं का भ्रमण किया जाएगा। जनपद बदायूं के प्रभारी मंत्री चौधरी वहां पूर्वाहन 11ः30 बजे से अपराह्न 12ः20 बजे तक राजकीय मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार इसके पश्चात प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी 12ः30 बजे से अपराह्न 01ः30 बजे तक अटल बिहारी सभागार कलेक्ट्रेट में कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीबों और जरूरतमंदों को निःशुल्क राशन वितरण की समीक्षा, रूपये 1000.00 पटरी दुकानदार आदि को प्रति परिवार वितरण किए जाने तथा कोविड-19 से संबंधित जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रभारी मंत्री श्री चैधरी 01ः30 बजे से 02ः00 बजे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH