Top NewsUttar Pradesh

हर जिले को ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं: सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हुआ है और रिकवरी रेट बढ़ा है।प्रदेश में आज रिकवरी रेट 94 फीसदी से अधिक है और क्युमुलेटिव पॉजिटिविटी रेट अभी 03 प्रतिशत के आस-पास बना हुआ है। प्रदेश में अब तक 4.70 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर मंडल में भी टेस्ट की क्षमता को बढ़ाया गया है। यहां रिकवरी रेट भी 93 प्रतिशत के आस-पास पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश ने लगातार टेस्ट की क्षमता को बढ़ाया है। प्रदेश में विगत कई दिनों से लगातार 3 लाख से अधिक टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में 100 बेड्स और हर जिला अस्पताल में 25-30 बेड्स PICU वॉर्ड के निर्माण की स्थापना का कार्य किया जा रहा है।

सीएम ने कहा कि हम कोरोना की दूसरी लहर का सफलतापूर्वक मुकाबला कर रहे हैं। तीसरी लहर के लिए जो आशंका व्यक्त की गई है, उसको रोकने के लिए यूपी सरकार की ओर से अभी से युद्धस्तर पर तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। अभी प्रदेश के 23 जनपदों में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों हेतु वैक्सीनेशन अभियान युद्धस्तर पर संचालित किया जा रहा है। 01 जून से सभी 75 जनपदों में इस वैक्सीनेशन अभियान को विस्तार दिया जाएगा:

प्रत्येक जनपद को ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। गोरखपुर मंडल में 25 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH