City NewsTop NewsUttar Pradeshलखनऊ

लखनऊ स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत 12 मार्गों का होगा प्रथम चरण में कायाकल्प

लखनऊ। लखनऊ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा 12 मार्गों का प्रथम चरण में कायाकल्प किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में ए०बी०डी० क्षेत्र (कैसरबाग क्षेत्र) के अंतर्गत सुधार कार्य हेतु मार्गों का चयन किया गया, जिन्हें स्मार्ट सिटी रोड के रूप में विकसित किया जाएगा और उपयोगकर्ताओं को सुगम सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। न केवल वाहनों के आवागमन हेतु बल्कि पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ, हाकर्स के लिए वेन्डर्स जोन, एवं पार्किग की भी समुचित व्यवस्था कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त फर्नीचर्स, रोडसाइड एमेनिटीज, अंडर ग्राउंड यूटिलिटीज, स्ट्रीट एवं पेडेस्ट्रियन लाइट, ड्रेनेज सिस्टम तथा मार्गों के सुंदरीकरण कराए जाने का प्रावधान भी किया गया है।

इसके साथ-साथ शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए यथासंभव परिकल्पना की गई है ,जहां पर स्थानीय आवश्यकता एवं भूमि की उपलब्धता इस प्रकार है कि गाइडलाइंस के अनुसार कार्य संभव नहीं है, तो वह तात्कालिक आवश्यकता अनुसार संशोधनों के अनुकूलन बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जाएगा।

जिन मार्गो पर सुधार कार्य किए जाने हैं ,उनमें गौतम बुद्ध मार्ग (बांसमंडी चैराहा से लाटूश रोड (चैनेज0.600से 1.650), शिवाजी मार्ग (हुसैनगंज से लाटूश रोड), हुसैनाबाद मार्ग (हुसैनगंज से लाटूश रोड), हुसैनाबाद मार्ग (गौतम बुध पार्क से टीले वाली मस्जिद तक), एमजी रोड (डालीगंज चैराहा से रेजिडेंसी तिराहा), एमजी रोड (स्वास्थ्य भवन तिराहा से कैसरबाग तिराहा), राजा नवाब अली रोड (स्वास्थ्य भवन तिराहा से कैसरबाग तिराहा), यूनिवर्सिटी मार्ग (परिवर्तन चैक से हनुमान सेतु मार्ग), शाहमीना मार्ग, एम जी मार्ग (हजरतगंज क्रॉसिंग से डी एम आवास), एम जी मार्ग (विक्टोरिया मेमोरियल से डी०एम० आवास) और शाहनजफ मार्ग हैं।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लखनऊ स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा जो कार्य किए जाने हैं, उन्हें सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए शीघ्र से शीघ्र कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH