Top NewsUttar Pradesh

कोरोना से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवार को 10 लाख रुपए देगी योगी सरकार

लखनऊ। कोरोना महामारी पत्रकारों पर आफत बनकर टूटी है। कोरोनाकाल में कई पत्रकार इस महामारी की चपेट में आकर काल के गाल में समां गए। ऐसे में उनके परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ तो टूटा ही है साथ ही आजीविका का संकट भी आन पड़ा है।

ऐसे में सीएम सीएम योगी ने कोरोनाकाल में जान गंवाने पत्रकारों के परिवार वालों के लिए बड़ा एलान किया है। सीएम योगी ने रविवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कोरोना के शिकार दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को 10 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी सीएम योगी के सचिव मृत्युंजय कुमार ने ट्विट कर दी।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी में कवरेज के दौरान अब तक कई पत्रकारों की इस खतरनाक वायरस के चपेट में आने से मौत हो चुकी है। इसे देखते हुए योगी सरकार ने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने का फैसला किया है।

बता दें कि कोरोनाकाल में जब लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे, उस समय भी पत्रकार अपना पत्रकारिता धर्म निभाते हुए फील्ड पर लगातार काम कर रहे थे। ऐसे में कई पत्रकार कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे। ऐसे में सीएम योगी की ये मानवीय पहल ऐसे पत्रकारों के परिवार की मदद करेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH