लखनऊ। 400 साल पुराना माना जाने वाला बड़ा मंगल का त्योहार लखनऊ में एक बार फिर नहीं मनाया जाएगा। यह लगातार दूसरा साल है जब कोरोना को देखते हुए बड़ा मंगल न मनाने का फैला लिया गया है। इस दिन लखनऊ के गली, मोहल्लों और चैराहों पर हनुमान के भक्त भंडारे का आयोजन करते हैं।
हलवा पूरी, आलू कचौरी, छोला चवाल, कढ़ी चावल, चाउमीन, बर्गर, सैंडविच से लेकर जूस तक भंडारों में कई तरह के व्यंजन होते हैं।
इस वर्ष चार शुभ मंगलवार हैं 1 जून, 8 जून, 15 जून और 22 जून। जिस दिन बड़ा मंगल मनाया जाएगा।
1 जून को पहले बड़ा मंगल पर भक्तों के लिए मंदिर बंद रहेंगे। बाकी मंगलवार के बारे में मंदिर प्रशासन बाद में फैसला करेगा।
=>
=>
loading...