लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में कोविड टीकाकरण के महाअभियान का शुभारंभ किया। आज से उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगवाई जाएगी। इसके लिए सरकार ने छह हजार वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं।
के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में कोविड टीकाकरण के महाअभियान का शुभारंभ करते #UPCM श्री @myogiadityanath जी… pic.twitter.com/C2aStAkD9I
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 1, 2021
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ देश की लड़ाई एक निर्णायक स्थिति में आ चुकी है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा कवच देने के लिए वैक्सीनेशन का कार्यक्रम युद्धस्तर पर चल रहा है।16 जनवरी से अब तक देश में 21 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। यह कार्यक्रम और तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि 15 जून से स्ट्रीट वेंडर, दूध एवं सब्जी बेचने वाले या जिनका आमजन से सीधा संपर्क होता है, उनको स्पेशल बूथ के माध्यम से वैक्सीनेट करने की तैयारी की जा रही है। यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम युद्धस्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा।