City NewsTop NewsUttar Pradeshलखनऊ

कोरोना से जंग जीतने की ओर अग्रसर यूपी, बचे हैं सिर्फ 32 हजार एक्टिव केस

लखनऊ। ये सीएम योगी की टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट नीति का ही असर है कि यूपी में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना सिर्फ 1430 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 30 अप्रैल को प्रदेश में सबसे ज्यादा 38 हजार नए मामले आए थे। फिलहाल 61 जिलों में कोरोना कर्फ्यू से छूट दी गई है।

उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के नए मामले पीक से करीब 96.2 फीसद घट गए हैं। 24 अप्रैल को 24 घंटे के दौरान आए रिकॉर्ड 38055 केस की तुलना में मंगलवार को यह घटकर 1430 पर आ गए। सोमवार को यह संख्या 1497 थी। इस तरह दूसरे भी संक्रमण के मामले डेढ़ हजार से नीचे रहे। इसी तरह सक्रिय केस घटकर 32578 पर आ गए। सोमवार को यह संख्या 37044 थी। 30 अप्रैल आए रिकॉर्ड केसेज (310783) की तुलना में यह 89.5 फीसद कम है। रिकवरी रेट सुधरकर 96.9 फीसद हो गई। सोमवार को यह 96.6 फीसद थी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना के खात्मे के लिए पिछले कई दिनों से ग्राउंड जीरो पर हैं। वह 40 से अधिक जिलों का स्थलीय दौरा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री द्वारा गांव-गांव जाकर कोविड-19 के अभियान को देखने के साथ साथ जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की जा रही है। ये सीएम योगी की मुस्तैदी का ही असर है कि प्रदेश में में कोरोना के मामले दिन ब दिन कम होते जा रहे हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH