लखनऊ। बीएसपी ने लालाजी वर्मा और रामअचल राजभर को बहुजन समाज पार्टी से निष्काषित कर दिया है। वर्मा और राजभर पर पंचायत चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है। इसके साथ ही आलम उर्फ गुड्डू जमाली को बहुजन समाज पार्टी के विधान मंडल दल का नेता बनाया है। आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली विधानसभा मुबारकपुर, जिला आजमगढ़ से लगातार दो बार से निर्वाचित होते आ रहे हैं।
इसके साथ ही बसपा ने सभी पदाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि इन सभी दोनों विधायकों को पार्टी क किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा तथा भविष्य में इन्हें कभी भी कोई भी चुनाव बहुजन समाज पार्टी से नहीं लड़ाया जाएगा।
बीएसपी स्टेट यूनिट, लखनऊ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये जानकारी दी है।