लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लगातार कम हो रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश के सभी 75 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया है। इससे पहले यूपी के तीन जिले लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में कोरोना कर्फ्यू लागू था, लेकिन इन तीनों जिलों में एक्टिव केस 600 के नीचे आने के बाद अब इन जिलों में भी कोरोना कर्फ्यू से छूट मिल गई है। हालांकि रात्रिकालीन कर्फ्यू और वीकेंड लाकडाउन पहले की तरह जारी रहेगा। इसके अलावा व्यापारियों को दुकान खोलने की इजाजत सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ही होगी।
सिनेमाघर, मॉल और जिम पर पहले की तरह पाबंदी लगी रहेगी। रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति तो रहेगी लेकिन वहां बैठकर खाने की परमिशन नहीं होगी। रेस्टोरेंट से केवल होम डिलीवरी की जा सकेगी। अंडे, मांस और मछली की दुकानों को खोलने की इजाजत होगी लेकिन इसके लिए दुकानदार को पर्याप्त सफाई रखनी होगी।
बता दें की जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, जिन जिलों में 600 से कम संक्रमण के मामले होंगे उन जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलेगी। अब प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 से कम हो गई है। बता दें कि ताजा आंकड़ो के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में प्रदेश में 797 संक्रमण के मामले आए हैं। वहीं 2226 लोगों ने इस वायरस को मात दी। इसी के साथ यूपी में अब एक्टिव केस की संख्या घटकर 14067 हो गई है।