RegionalUttar Pradeshलखनऊ

कोरोना वैक्सीन पर अखिलेश यादव के बदले सुर, बोले- हम भी लगवाएंगे टीका

लखनऊ। कोरोना वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताकर इसे ना लगवाने का ऐलान करने वाले अखिलेश यादव ने कहा कि हम भी टीका लगवाएंगे। सोमवार को ही उनके पिता और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कोरोना का टीका लगवाया था। मुलायम के टीका लगवाने के बाद अब अखिलेश ने भी वैक्सीन लगवाने की घोषणा की है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा की कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।

बता दें कि पूर्व में दिए गए अपने एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं कोरोना का टीका नहीं लगवाऊंगा। ये टीका तो भाजपा वालों का है। उन्होंने कहा था कि जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को कोरोना की वैक्सीन लगवाई जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH