नई दिल्ली। पूरी दुनिया में 12 जून को विश्व बालश्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। दुनियाभर में लाखों की संख्या में बच्चे खेलने-कूदने और स्कूल जाने की उम्र में मजदूरी करने को मजबूर हैं।
इस मौके पर सीएम योगी ने बाल मजदूरी को मानवता पर कलंक बताया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, बाल मजदूरी मानवता पर कलंक है। इसे रोकना हर सभ्य समाज का कर्तव्य है। ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ हमें बच्चों के हितों के संरक्षण के लिए सचेत करता है। आइए, आज ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ के अवसर पर हम सभी इस कलंक को समाप्त करने का प्रण धारण करें।’
एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले चार साल में दुनियाभर में बाल श्रमिकों की संख्या 84 लाख से बढ़ कर 1.6 करोड़ तक हो गई है।