लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को MSME इकाइयों ₹2,505.58 करोड़ का ऋण वितरण, CFC पोर्टल का शुभारंभ व 9 CFC का शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि मैं MSME इकाइयों को ₹2,505.58 करोड़ के ऋण वितरण, CFC पोर्टल के शुभारंभ व 9 CFC शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्रिगण, अधिकारीगण, बैंक से जुड़े अधिकारीगण, प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लाभार्थीगण एवं अन्य उपस्थित लोगों का स्वागत व अभिनंदन करता हूं।
उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले विभाग को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में पब्लिक को राहत मिलते ही बैंकर्स के साथ मिलकर लोन मेला का आयोजन किया है। प्रदेश की 31,000 से अधिक MSME यूनिट़्स को आज ₹2,505.58 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। प्रदेश में MSME यूनिट्स ने काफी अच्छा काम किया है। उत्तर प्रदेश, देश में सबसे बड़ी आबादी का राज्य है व सर्वाधिक युवा हमारे पास हैं, लेकिन यहां बेरोजगारी की दर सबसे कम है। इसका कारण है कि सरकार ने पूरी पारदर्शिता से युवाओं को रोजगार से जोड़ा है। जैसे प्रदेश स्तर पर ऋण वितरण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है, उसी तरह जनपद स्तर पर भी इस प्रकार के लोन मेलों के कार्यक्रम होने चाहिए। माननीय सांसदों, विधायकों, मंत्रियों को भी इस कार्यक्रम के साथ जोड़ा जाए।
सीएम योगी ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि सभी 75 जनपदों में अगले महीने लोन मेले आयोजित हों। मैं एक बार फिर से विभाग के मंत्री, प्रशासनिक अधिकारियों व मंत्रिगण को धन्यवाद देता हूं। जिन लोगों को आज लोन की सुविधा का लाभ मिल रहा है उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।