Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी का निर्देश, अस्पतालों में उपकरणों की कोई कमी न रहे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कोरोना के नए वैरिएंट के परीक्षण-अध्ययन के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा की संक्रमण दर 0.1% से भी कम के स्तर पर आ चुकी है, जबकि रिकवरी दर 98.5% है।

इस दौरान मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति प्रतिदिन बेहतर होती जा रही है। बीते 24 घंटों में 2.66 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। 21 जिलों में संक्रमण का कोई मामला नहीं आया, जबकि 52 जिलों में मिले नए केस की संख्या इकाई अंकों में है। सीएम योगी ने कहा कि नए वैरिएंट की गहन पड़ताल के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। KGMU, लखनऊ में 100 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग का कार्य प्रारंभ हो रहा है। इसके नतीजे डेल्टा+ वैरिएंट की आशंका के दृष्टिगत बचाव के लिए जरूरी प्रयास करने में उपयोगी होंगे। कोविड के नए वैरिएंट के परीक्षण-अध्ययन के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को बढ़ाना आवश्यक है। KGMU की तर्ज पर वाराणसी और नोएडा के चिकित्सा संस्थानों में इस संबंध में सुविधाएं बढ़ाई जाएं।

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में उपकरणों की कोई कमी न रहे। बाइपैक मशीन, PICU, मोबाइल एक्स-रे मशीन सहित सभी जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। इनकी निर्माता कंपनियों से सीधे संवाद होना चाहिए:प्रदेश सरकार द्वारा भी विभिन्न नगरों को ‘स्मार्ट सिटी’ के रूप में विकसित करने की योजना संचालित है। नगर विकास विभाग इस योजना को भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ क्रियान्वित कराए। इसकी सतत समीक्षा की जाए:कोरोना से बचाव के लिए टीका-कवर उपयोगी है। प्रदेश में अब तक 03 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH