लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में वर्तमान कोविड-19 के दृष्टिगत उत्पन्न विशेष परिस्थितियों में कैश मैनेजमेंट की दृष्टि से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत केन्द्रांश की द्वितीय किश्त की अवशेष धनराशि 54845.156 लाख रूपये (रूपये पांच अरब अड़तालीस करोड़ पैंतालीस लाख पन्द्रह हजार छः सौ मात्र) की धनराशि स्वीकृत कर दी है।
इस सम्बन्ध में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें उल्लिखित है कि लाभार्थियों को अनुदान जारी करते समय आयुक्त, ग्राम्य विकास द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रश्नगत कार्य के लिए लाभार्थी को किसी अन्य योजना से अनुदान प्रदान न किया गया हो। इस सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाही के लिए आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग, उ0प्र0 को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।