City NewsTop NewsUttar Pradesh

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, डीसीएम ने स्लीपर कोच में मारी टक्कर, 5 की मौत

फ़िरोज़ाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यहां मंगलवार को एक्सप्रेसवे पर स्लीपर कोच में डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसा शिकोहाबाद के नगला खंगर क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर घटित हुआ है। यहां एक स्लीपर बस राजस्थान के जयपुर से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही थी। इस बस में करीब 40 से 50 सवारियां थीं। तड़के पांच बजे के करीब बस थाना नगला खंगार क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पहुंची थी तभी बस खराब हो गई।

बस के ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर दिया। हादसे में डीसीएम के ड्राइवर रेशम थापा, कंडक्टर आनंद कुमार समेत बस के ड्राइवर रामसेवक और दो अन्य की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर भगदड़ मच गयी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दोनों गंभीर लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हालंकि दो मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH