City NewsRegional

तेज रफ्तार एसयूवी ने मारी एसआई को टक्कर, 200 मीटर तक घसीटा, हो गयी मौत

भोपाल। भोपाल के हबीबगंज से हिट एड रन केस का मामला सामने आया है। यहां तेज रफ्तार एसयूवी ने बाईक सवार सब इंस्पेक्टर सुधीर मांझी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे सुधीर कार की बोनट में फंस गए। उस दौरान ड्राइवर ने गाड़ी धीमी करने की जगह और तेज कर दी। जिसकी वजह से एसआई 200 मीटर दूर उछलकर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरे। इस हादसे में उन्हें काफी ज्यादा चोटें लगीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया पर गंभीर चोटें लगने के कारण उनकी मौत हो गयी। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक, 2012-13 बैच के सब-इंस्पेक्टर सुधीर मांझी हनुमानगंज थाने में तैनात थे। सुधीर मंगलवार (29 जून) रात ड्यूटी के बाद चूनाभट्टी स्थित अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे एकांत पार्क के पास तेज रफ्तार सफेद एसयूवी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही सुधीर कार के बोनट में फंस गए। ऐसे में कार चालक ने न तो गाड़ी रोकने की कोशिश की और न ही रफ्तार घटाई। उल्टे स्पीड बढ़ा दी। इसके चलते सुधीर करीब 200 मीटर कार के साथ घिसटते चले गए। कोलार तिराहे पर वह उछलकर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गयी। चिकित्सकों ने जांच के बाद सुधीर को मृत घोषित कर दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH