जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत न होने से नाराज एक युवक ने दो पुलिस थानों को ही बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। धमकी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को धर दबोचा। आरोपी का नाम लक्ष्मीकांत दुबे है।
लक्ष्मीकांत दुबे ने कहा कि अगर अक्टूबर तक रामपुर और काठवटिया के बीच सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो वह दो पुलिस स्टेशनों को उड़ा देगा। एसपी अजय कुमार साहनी ने कहा कि आरोपी ने अपनी धमकी के साथ रामपुर और सुरेरी थाने के बोर्ड पर नोटिस चिपका दिया कर दिया था।
अधिकारी ने कहा कि शुरू में इस संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था लेकिन बाद में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।