लखनऊ। उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज आगरा में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित शिड्यूल के अनुसार बिजली की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाय।
उन्होंने अधिकारियों को बिजली से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं के दृष्टिगत जनप्रतिनिधियों के साथ टोरन्ट एवं दक्षिणांचल के अधिकारियों के साथ बैठक कराकर समस्याओं का निस्तारण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी की व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिये।
बैठक में राज्यमंत्री चैधरी उदयभान सिंह एवं डा0 जी0एस0 धर्मेंश, सांसद प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल व श्री राजकुमार चाहर एवं विधायकगण श्री रामप्रताप सिंह चैहान व श्रीमती हेमलता दिवाकर, महानगर अध्यक्ष श्री भानू महाजन एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।