City NewsUttar Pradesh

कोरोना से मरने वाले कार्यकर्ताओं के घर पहुंचे मंत्री नंद भोपाल गुप्ता नन्दी, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनैतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के नैनी एरिया में कोरोना महामारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया, और उनका दुख साझा किया।

नंदी ने स्व. राजेश पांडेय की पत्नी और श्रीमती विद्या सिंह को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी। वहीं हर संभव मदद किए जाने का भी भरोसा जताया। उन्होंने राज्य बीमा चिकत्सालय नैनी में चल रहे कोविड वैक्सीन टीकाकरण का निरीक्षण किया और वैक्सीन लगवाने आए लोगों से बातचीत की, जिन्होंने जागरूकता का परिचय देते हुए टीकाकरण कराया।

मंत्री श्री नंदी ने बीपीसी गेट निवासी श्री गणेश मिश्रा जी, पीडीए कॉलोनी में वेद मिश्रा जी के पिताजी और चाचा, आरबी गुप्ता, संजय चैबे के पिता, ज्ञान मिश्रा की वधू, बीके सिंह, केसी साहू, शिवशरण शुक्ला, अवधेश पांडे की पत्नी, नागेश त्यागी के भाई, ओम प्रकाश शुक्ला, राजेश पांडे तथा श्रीमती विद्या सिंह के पति के निधन पर उनके आवास जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया।

इस दौरान दिलीप केसरवानी, ओमप्रकाश मिश्रा, बी बी सिंह, अरुड़ पांडे, नरसिंह, समर सिंह, श्याम मिश्रा, रवि मिश्रा, मुरारीलाल अग्रवाल, लवकुश तिवारी, अभिषेक केसरवानी, विजय राय, मनोज गुप्ता, शशांक शेखर पांडे, वी वी दुबे, राजेश सिंह, प्रेम नारायण, उर्मिला, गीता श्रीवास्तव, वसुधा तिवारी, सुशील जायसवाल, फिरोज खान, शिव शंकर पांडे, हरि कृष्ण तिवारी, दुर्गेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH