Uttar Pradesh

मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कोरोना के दौरान अपनों को खोने वाले परिवारों से मिलकर दी सांत्वना

लखनऊ। प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज जनपद कुशीनगर के कसया में स्थापित शमा केयर हाॅस्पिटल का उद्घाटन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इस हाॅस्पिटल के संचालित हो जाने से क्षेत्रीय लोगों को अपना इलाज कराने में आसानी होगी और इससे यहां के लोगों को अपने घर-परिवार को छोड़कर दूर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह हाॅस्पिटल लोगों की अपेक्षाओं में खरा उतरेगा और उन्हें सस्ता, बेहतर व सुलभ इलाज प्रदान करेगा।

श्रम मंत्री श्री मौर्य ने आज कुशीनगर जनपद की अपनी विधान सभा पड़रौना में उन पीड़ित परिवारों से भी मिले, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने लोगों को खोया है। उन्होंने उन सभी परिवारों से मिलकर उनके दुःखों को सांझा किया और दुःख की इस घड़ी में उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH