Top NewsUttar Pradesh

फर्जी एम्बुलेंस केस में मुख्तार का करीबी शाहिद बाराबंकी से गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम

बाराबंकी।चर्चित एम्बुलेंस कांड में बाराबंकी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी और 25 हज़ार के इनामी मोहम्मद जाफरी उर्फ़ शाहिद को देर रात गिरफ्तार कर लिया है।  नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में नामजद होने के शाहिद कई दिनों से फरार चल रहा था। इस मामले में पुलिस डा. अल्का राय, शेषनाथ राय, मो. सैयद मुजाहिद, राजनाथ यादव, आनंद यादव व एम्बुलेंस चालक सलीम की गिरफ्तारी पहले कर चुकी है। मगर शाहिद समेत सुरेंद्र शर्मा व अफरोज की तलाश में जुटी हुई थी। शाहिद को देर रात पुलिस ने धर दबोचा। बाकियों की तलाश जारी है।

पुलिस प्रशासन ने शाहिद पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। कोतवली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त अली मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद निवासी 122 कॉटेज सिपाह नगर कोतवली जनपद जौनपुर वर्तमान पता 194/79/17 लारी हाता कालोनी अली का कटरा थाना वजीरगंज जनपद लखनऊ में रहता था।

पंकज कुमार ने बताया कि अभियुक्त शाहिद को शहर के मयूर विहार कालोनी से बीती रात गिरफ्तार किया है। मुख्तार अन्सारी एम्बुलेंस प्रकरण में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी अरौपियो की तलाश जारी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH