Top NewsUttar Pradesh

यूपी के 43 जिलों में कोरोना का एक भी नया केस नहीं, 32 में इकाई में मामले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री योगी बैठक में लोगों को स्वच्छता, सैनिटाइजेशन, पोषणयुक्त भोजन आदि की महत्ता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि जनपद अलीगढ़, ललितपुर और श्रावस्ती में एक भी कोविड मरीज नहीं पाए गए हैं। इस समय और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बावजूद एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग जारी रखी जाए।

उन्होंने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। विगत दिवस 43 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 32 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। विगत दिवस पॉजिटिविटी दर 0.03 फीसदी रही। वर्तमान में 1,489 एक्टिव केस हैं। 1,189 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.6% हो गई है।मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया गया कि प्रदेश में अब तक 06 करोड़ 10 लाख 81 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। विगत 24 घंटे में 02 लाख 35 हजार 959 कोविड सैम्पल की जांच की गई। जिसमें 59 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 149 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि टीबी के सक्रिय मरीज, डेंगू, फाइलेरिया, मलेरिया और इंसेफेलाइटिस आदि से ग्रसित मरीजों की पहचान और उपचार के लिए ‘घर-घर पर दस्तक अभियान’ प्रारम्भ हो चुका है। सीएम योगी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक खाद्य वस्तुओं के संग्रहण की अधिकतम सीमा तय कर दी गई है। फिर भी कतिपय क्षेत्रों से जमाखोरी की सूचना प्राप्त हो रही है। प्रदेश के सभी जनपदों में जमाखोरी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाए। दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड राज्यों से संवाद कर यात्रा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। आवश्यकतानुसार RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता भी लागू की जा सकती है। पारंपरिक कांवड़ यात्रा कोविड प्रोटोकॉल के साथ हो सकेगी। कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कांवड़ संघों से संवाद कर न्यूनतम लोगों की सहभागिता का अनुरोध किया जाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH