लखनऊ। अटल पूर्वांचल उद्योग विकास परिषद के सदस्य मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी से मिलने के लिए लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उनकी सीएम योगी आदित्यनाथ से पूर्वांचल में उद्योग लगाने के संबंध में वार्ता हुई। यहां उद्योग लगने से पूर्वांचल में हो रहे पलायन पर रोक लगेगी साथ ही पूर्वांचल के पिछड़े 28 जिलों में उद्योग धंधे लगा पूर्वांचल औद्योगिक विकास का सपना पूरा किया जा सकेगा।
इस संबंध में पंजाब से आए डेलिगेशन ने भी मुलाकात करके मंडी लगाने के संबंध में बातचीत की। लुधियाना से हुए सौरभ मदान ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के बारे में बहुत सुना है। इसलिए यहां होजरी की मंडी लगाने के लिए आए हैं। अगर इस संबंध में सकारात्मक परिणाम आया तो बहुत अच्छा होगा। इस संबंध में पूर्वांचल में भी प्लांट लगाने की बात की गई है।
पूर्वांचल महत्वपूर्ण इलाका माना जाता है और अगर यहां पर कार्यान्वयन हो गया तो उत्तर प्रदेश के लिए बहुत ही अच्छा होगा । इस मौके पर राम उग्रह शुक्ला ,तुलसीराम मिश्रा, सौरभ मदान , गुरमीत सिंह संजीव हंसवाल, कर्मजीत सिंह मौजूद रहे ।