लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायत चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप को “बौखलाहट” से भरा बताया है।
एक निजी टेलीविजन चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी इतनी बड़ी पराजय को स्वीकार करने के स्थान पर निराधार आरोप लगा रही है।
उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान चुनाव में सपा पांच स्थानों पर जीती और इसमें इटावा, बलिया, बागपत और एटा भी शामिल है जहां अधिकांश सांसद और विधायक भाजपा के हैं। अगर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करना होता है तो इन स्थानों पर भाजपा को हार का सामना नहीं करना पड़ता।
योगी ने लखनऊ में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के षडयंत्र में लगे दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी पर विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया पर कहा भाजपा के लिए देश और लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है। सुरक्षा के मामले पर राजनीति करना ऐसे दलों का चरित्र है।