लखनऊ। मुख्य अभियन्ता (वितरण) सिस-गोमती ने विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, ठाकुरगंज के अन्तर्गत 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र, राधानगर एवं आजादनगर का रात्रि निरीक्षण कर वहॉ स्थापित परिवर्तकों की जांच कर उनकी लोड बैलेंसिंग करने सम्बधी कार्यवाही की।
अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल (षष्ट्म) ने अधिशासी अभियन्ता, महानगर के साथ कपूरथला उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण किया। उपकेन्द्र में स्विचयार्ड की न्यूट्रल अर्थिग ठीक नहीं पायी गयी, जिसे तत्काल ठीक कराने एवं 11 के0वी0 फीडर रवीन्द्र गार्डन में नयी तकनीकी कमियों को दूर करने के निर्देश दिये।
अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-रहीमनगर के नेतृत्व में 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र विकास नगर का रात्रि निरीक्षण कर वहॉ स्थापित परिवर्तकों की लोड बैलेंसिंग की गयी। इसके साथ ही उपकेन्द्र में स्थापित रिले का टाइम कॉरडिनेशन किया गया, जिससे 33 के0वी0 पर ट्रिपिंग न हो एवं उपभोक्ताओं को अनवरत विद्युत आपूर्ति की जा सके।
अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, चिनहट ने सेक्टर-5 में स्थापित 33/11 के0वी0 का रात्रि निरीक्षण कर वहॉ स्थापित परिवर्तकों एवं केबिल की जॉच की, जिससे विद्युत आपूर्ति एवं परिवर्तकों का लोड सामान्य पाया गया। अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, वृन्दावन के नेतृत्व में वृन्दावन के सेक्टर-9 बी 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र में नाईट पेट्रोलिंग का कार्य किया गया, जिससे दो 400 के0वी0ए0 क्षमता के परिवर्तकों की लोड बैलेंसिंग की गयी।