लखनऊ। प्रभारी जनपद मुफ्फरनगर राज्य मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने मुफ्फरनगर के मौहल्ला मल्हूपुरा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को राशन के साथ राशन ले जाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये बैग का वितरण किया।
उन्होने कहा कि जनपद के प्रत्येक सरकारी राशन की दुकान से पात्र लाभार्थी को निशुल्क बैग वितरित किये जायेगें ताकि पात्रों को घर तक राशन ले जाने में कोई दिक्कत न हो। उन्होने कहा कि यह कार्य प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा एंव मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में किया जा रहा है। सभी पात्रों को राशन ले जाने के लिए निशुल्क बैग उपलब्ध कराया जा रहा है। कोटेदार द्वारा उसी बैग में पात्रों के राशन उपलब्ध कराया जायेगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह जुलाई के द्वितीय चक्र में समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारको में (03 किग्रा0 गेहूँ व 02 किग्रा0 चावल) कुल 5 किग्रा0 खाद्यान्न प्रति यूनिट निःशुल्क खाघ वितरण के साथ प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये राशन ले जाने के लिए निशुल्क बैग का भी पात्रों को वितरण किया जा रहा है।