Top NewsUttar Pradesh

कोरोना से जिन कार्मिकों की मृत्यु हुई है, उनके आश्रितों को सभी देयों का अविलम्ब भुगतान किया जाए: सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन, लखनऊ में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने बैठक में कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित करने तथा कोविड-19 से बचाव एवं उपचार की व्यवस्था को जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 61 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 86 संक्रमित व्यक्तियों को सफल उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 994 है। जनपद अलीगढ़, बलरामपुर, बस्ती, एटा, महोबा, हाथरस और श्रावस्ती में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। यह जनपद कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं।

मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2,38,136 कोविड टेस्ट किए गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 6.35 करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट संपन्न हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है। सीएम ने कहा कि गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कोविड टीकाकरण हेतु प्रदान की जा रही निःशुल्क पंजीकरण सुविधा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। गत 22 जुलाई तक प्रदेश में 4,27,97,138 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। कोरोना के प्रसार को रोकने में वैक्सीन एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है। लक्षित आयु वर्ग के अधिक से अधिक प्रदेशवासियों को यथाशीघ्र वैक्सीनेट करने के लक्ष्य के साथ वैक्सीनेशन का कार्य किया जाए।

सीएम योगी ने कहा कि कोविड के नए वैरिएंट के संबंध में गहन अध्ययन-परीक्षण के उद्देश्य से विगत दिनों KGMU व BHU में 211 सैंपल की जांच कराई गई। इसमें एक भी सैंपल में डेल्टा+ वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। यह रिपोर्ट बताती है कि अब तक प्रदेश डेल्टा+ वैरिएंट से सुरक्षित है। कोरोना के कारण जिन कार्मिकों की मृत्यु हुई है, उनके आश्रितों को सभी देयों का अविलम्ब भुगतान किया जाए। इसके साथ ही मृतक आश्रित के तौर पर दी जाने वाली नौकरी भी समय से दे दी जाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH